महाराजगंज, मार्च 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल में पिपरिया गांव में शुक्रवार को बिहार राजस्व विभाग की टीम पहुंची। बेतिया राजघराने की जमीन बताकर एक गाटे का सीमांकन करने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। बिना सीमांकन किए ही टीम को वापस कर दिया। बिहार की राजस्व टीम गोरखपुर के बेतिया हाता में सीमांकन के बाद अब महराजगंज के पिपरिया गांव में पहुंच गई है। यही कारण है कि गोरखपुर से लेकर महराजगंज के परतावल तक हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल महराजगंज जिले के पिपरिया गांव में 7 एकड़ के करीब जमीन पर बिहार के बेतिया राजघराने ने दावा ठोका है। यह जमीन सदर तहसील के परतावल ब्लाक के पिपरिया गांव में स्थित है, जहां अधिकांश क्षेत्रों में रिहायशी मकान बने हुए हैं। कुछ हिस्सों में गेहूं की खेती हुई है। बिहार सरकार के अमीन संतराज कुमार का कहना है कि पिपरि...