महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड परीक्षा में महराजगंज के तीन मेधावियों ने अपना डंका बजाया है। इन तीनों मेधावियों का नाम इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में प्रदेश सूची में शामिल हैं। इंटरमीडिएट में जहां रामहर्ष इंटर कालेज के अभिषेक मद्धेशिया ने प्रदेश सूची में सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल की सूची में दलसिंगार इंटर कालेज मंसूरगंज महराजगंज की दीपशिखा और श्रीमती कौशिल्या देवी इंटर कालेज चौमुखा की अनुपमा सिंह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में अभिषेक ने जहां गोरखपुर-बस्ती मंडल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, वहीं हाईस्कूल में इन दोनों मेधावी छात्राओं के साथ देवरिया की प्रीति कुशवाहा का नाम भी आठवें नंबर पर है। यह है इंटर का मेधावी अभिषेक यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में रामहर्ष इ...