महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुम्बई में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की खबर ने कोल्हुई क्षेत्र के हरैया पंडित गांव को मर्माहत कर दिया है। रोजी-रोटी के लिए गांव से मुम्बई गए एक दलित परिवार की महिला व तीन नाबलिग बेटियों का शव कमरे में फंदा के सहारे लटका था। मुम्बई पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी व बेटियों की मौत के मामले में व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। तीन लड़कियों व उनकी मां की मौत खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पट्टीदारी में मातम का माहौल है। कोल्हुई थानाक्षेत्र के हरैया पंडित गांव निवासी लालजी अपनी पत्नी पुनीता व तीन नाबालिग बेटियों को लेकर करीब 6 माह पूर्व मुम्बई गया था। वहां भिवंडी शहर के बेनिपाड़ा मुहल्ले में किराया पर कमरा लेकर रह रहा था। पड़ोसियों के...