महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार की सुबह-सुबह यातायात विभाग की टीम सड़कों पर उतरी। महराजगंज चौराहे पर स्कूली बसों की सघन जांच की गई। बाइक या स्कूटी से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों का हेलमेट आदि देखा गया। उन्हें हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली बसों में फिटनेस, बीमा, चालक का लाइसेंस, सेफ्टी मेजर व फर्स्ट एड बॉक्स आदि देखा गया। जिले भर में चले अभियान में 187 वाहनों का चालान किया गया, जबकि एक गाड़ी सीज कर दी गई। इस अभियान के तहत महराजगंज चौराहे पर यातायात पुलिस ने आने-जाने वाले स्कूली बसों की सघन जांच की। यातायात पुलिस की टीमों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूली बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, सेफ्टी...