महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 14 केन्द्रों पर शुरू हुई। सुबह की पाली में साढ़े नौ बजे से होने वाली परीक्षा से 45 मिनट पहले ही प्रवेश दिया गया। कड़ी जांच व सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को केन्द्रों में प्रवेश मिला। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इस परीक्षा के लिए कुल 6144 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली केन्द्र पर 384, जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज में 480, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई में 480, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज केन्द्र ब्लाक ए में 480, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मथुरानगर आनंदनगर में 384, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर में 480, श्री शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज भिटौली बा...