गोपालगंज, अक्टूबर 17 -- सिधवलिया। महम्मदपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जहरीले सर्प के डसने से दो वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। बताया गया कि गांव के राजेश प्रसाद की दो वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी अपने आंगन में खेल रही थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। उस समय उसकी मां मीरा देवी रसोई में खाना बना रही थीं। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। परिजन उसे आनन-फानन में झझवा ट्रामा सेंटर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही पिंकी ने दम तोड़ दिया।बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां मीरा देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रामपुर गांव में चाकू के बल पर 30 हजार और मोबाइल लूट, दो गिरफ्तार सिधवलिया। सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर...