गोपालगंज, नवम्बर 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर और गोपालपुर के बीच एनएच-27 पर बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृत चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चंदा थाने के बहुसी गांव निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब से क्रशर मशीन लेकर एक ट्रक नेपाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चालक केबिन में फंस गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे। कटर की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत चाल...