गोपालगंज, सितम्बर 28 -- सिधवलिया, एक संवाददता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर एनएच-27 मोड़ पर शनिवार की रात बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे एक अधेड़ और बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। इस सड़क हादसे में घायल खोरमपुर निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद अली को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीवान अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान करीब 11 बजे रात में उनकी मौत हो गई। जबकि , इस हादसे में अन्य दो घायल बाइक सवार हाजीपुर निवासी राजू और मुकेश बताए गए हैं। जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने मोहम्मद अली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने रविवार को शव को परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि दुर्...