गोपालगंज, जनवरी 27 -- महम्मदपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर एनएच-27 के किनारे सोमवार देर रात भीषण आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की चपेट में एक टायर की दुकान, एक पान की दुकान, एक होटल तथा दो मोटर पार्ट्स की दुकानें आ गईं। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात अचानक दुकानों से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थाना पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान ज...