गोपालगंज, अगस्त 2 -- सिधवलिया। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के लाला टोला में शुक्रवार की देर शाम में एक विवाहिता की लाश पंखे से लटकी मिली। मृतका गांव निवासी शिक्षक नौशाल आलम की 27 वर्षीय पत्नी रौशन तारा थी। बताया गया कि मृतका के पति शेर विद्यालय में शिक्षक हैं। शुक्रवार की शाम में जब वे स्कूल से घर लौटे तो देखे की उनकी पत्नी घर में लगे पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर लटकी हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार व एसआई रामबाबू यादव वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं जिला मुख्यालय से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाए। बाद में सारण जिले के अमनौर निवासी मृतका के पिता भी वहां पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। आत्महत्या है...