गोपालगंज, सितम्बर 16 -- -नेपाल-बक्सर के बीच रोमांचक फाइनल,महाराष्ट्र के पहलवान ने दिखाई ताकत -देश-विदेश के दर्जनों नामी पहलवान उतरे अखाड़े में, दिखाएं दांव-पेच सिधवलिया, एक संवाददाता महम्मदपुर के पहलवान चौक पर मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश से आए जगधारी पहलवान ने अपनी ताकत का जोर दिखाया तो हरियाणा के मशहूर राज्यसथ उर्फ काला चिंता ने दमखम से दर्शकों को प्रभावित किया। अयोध्या से आए राम दास ने शानदार दांव-पेच दिखाए, वहीं नेपाल के बली बहादुर ने अपनी फुर्ती और ताकत से सभी को हैरान कर दिया। महाराष्ट्र से पहुंचे गोला ने जमकर पसीना बहाया। बिहार के बक्सर से आए टाइगर पहलवान और कानपुर के मुन्ना टाइगर ने भी अपनी कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन किया। सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब फाइनल मुकाबले में बक्सर के राजेश पहलवान और नेपाल के बली बहादु...