गोपालगंज, फरवरी 26 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के समीप एनएच 27 पर बुधवार को दोपहर ट्रक की टक्कर बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में दबे चालक को निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल चालक राजीव कुमार बताया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रहे बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो पीछे से पूरी तरह पिचक गया व डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में चला गया। जिसके कारण कुछ देर तक हाईवे पर आवागमन रुका रहा। ----- हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार कुचायकोट। गोपालपुर थाना पुलिस ने बड़हरा गांव में सोमवार रात छापेमारी कर हत्या के प्रयास...