गोपालगंज, अगस्त 31 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया एनएच 27 पुल के समीप रविवार की देर शाम में कंटेनर ट्रक और बालू लदे ट्रक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बालू लदे ट्रक के चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृत चालक पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भुसहा गांव के नंदू यादव का 27 वर्षीय पुत्र राजू कुमार था। दोनों ट्रक महम्मदपुर की तरफ से की तरफ से पूर्वी चंपारण जा रहा था। घटना की सूचना पर महम्मदपुर थाने कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं, दूसरे घायल चालक का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं। बताया गया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई। मौत की घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है। ...