गोपालगंज, नवम्बर 10 -- सिधवलिया। महम्मदपुर-मोतिहारी बायपास रोड पर रविवार की शाम करीब चार बजे एक ई-रिक्शा गड्ढे में फंसकर पलट गया, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों में मीना देवी, सविता कुमारी, अनीता देवी, राजकुमार बैठा, संतू लाल, दिलीप कुमार राय और अंजू कुमारी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को सड़क से हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...