गोपालगंज, सितम्बर 16 -- -बारिश ने बिगाड़ी सड़क की सेहत, 25 से अधिक लोग हुए चोटिल -मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति किए जाने से दोबारा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क -पूर्व विधायक मंजीत सिंह की गाड़ी भी सोमवार रात गड्ढे में फंसी, घंटों करनी पड़ी मशक्कत सिधवलिया, एक संवाददाता। एनएच-27 पर महम्मदपुर चौक स्थित बाईपास रोड की हालत बारिश के बाद पूरी तरह बिगड़ गई है। एनएचएआई द्वारा की गई सड़क की मरम्मत पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई। सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो गई। आलम यह है कि रविवार से सोमवार के बीच महज 24 घंटे में 11 ई-रिक्शा पलटने से 25 से अधिक लोग चोटिल हो गए। पांच बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दर्जनभर से अधिक ट्रक गड्ढों में धंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार की रात इलाके...