सीवान, अगस्त 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में खराब सड़क को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कराने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय प्रत्याशी आते हैं और वादा करके वोट हासिल कर चले जाते है। लेकिन जब वे चुनाव जीत जाते हैं, तो फिर पांच वर्ष तक जनता को देखने तक नहीं आते है। ग्रामीणों ने बताया कि चक्रवृद्धि मोड़ से लेकर महम्मदपुर गांव से होते हुए खांड़ के पुल तक करीब सात सौ मीटर सड़क खराब हो गया है। इसके कारण बारिश के दिनों में कई स्थानों पर पानी लग गया है। इससे इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन कर रहे मिथिलेश कुमार साह ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि अथवा कोई भी अधिकारी कभी इस सड़क को देखने के ल...