गोपालगंज, सितम्बर 14 -- महम्मदपुर थाने के पड़रिया निजामत गांव निवासी था मृतक युवक सूरत के धागा मिल में करते थे काम,बीते 11 सितंबर को हुई हत्या बैकुंठपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाने के पड़रिया निजामत गांव के एक युवक की सूरत में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक स्व रामा महतो के 31 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो थे। घटना के संबंध में बताया गया कि दिनेश महतो 6 माह पहले घर से रोजगार के लिए सूरत गए थे। वे सूरत के एक धागा मिल में काम करते थे। जहां पर बीते 11 सितंबर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना महम्मदपुर थाने की पुलिस के माध्यम से परिजनों को मिली। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। युवक की हत्या किन परिस्थितियों में की गई, यह अब तक पता नहीं चल सका है। वैसे सूरत में ही युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है...