गोपालगंज, सितम्बर 27 -- सिधवलिया। पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पुल के पास एनएच-27 पर शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दीपऊ पकड़ी गांव निवासी कामेश्वर राम का 22 वर्षीय पुत्र रजत कुमार था। बताया गया कि रजत पिपरा कोठी से घर लौट रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पाकर राजद विधायक प्रेम शंकर यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडे सहित अन्य लोग भी थे।

हिंदी हि...