अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के कथित बयान के विरोध में करणी सेना ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में करणी सैनिक प्रदर्शनी मैदान स्थित नीरज शहरयार पार्क में एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए बन्नादेवी थाने की ओर कूच किया। प्रदर्शनकारियों ने मौलाना मदनी के पोस्टरों पर जूते मारकर उन्हें आग के हवाले भी किया। प्रदर्शन के दौरान ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि 29 नवंबर को भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में मौलाना महमूद मदनी ने कथित रूप से ऐसे बयान दिए, जो समाज में तनाव पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान देश की सद्भावना और न्याय व्यवस्था पर प्रहार जैसा है। चौहान ने आरोप लगाया कि ऐस...