बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। धर्मांतरण प्रकरण में वांछित महमूद बेग को पुलिस ने बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसएसपी की मौजूदगी में पुलिस उसे हाईकोर्ट में पेश करेगी। भुता पुलिस और एसओजी ने 24 अगस्त को धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़ कर फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद, सुभाषनगर के गांव करेली निवासी टेलर सलमान व मोहम्मद आरिफ और भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी हेयर ड्रेसर फहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में गैंग का एक सदस्य परतापुर चौधरी निवासी महमूद बेग फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और इसी बीच उसकी पत्नी परवीन अख्तर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है और किसी झूठे मामले में फंसा सकती है। इस पर हाईकोर्ट ने एसएसपी को आठ सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश ह...