मैनपुरी, अप्रैल 28 -- महमूद नगर वार्ड 11 मलिन बस्ती की हालत अत्यंत दयनीय थी। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट पड़ी थी। बड़े नाले सालों से साफ नहीं हुए। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी अभियान का असर हुआ और सोमवार को नगरपालिका की नींद टूटी। वार्ड में टंकी के पास बने नाले की सफाई सुपरवाइजर बनारसी की देखरेख में जेसीबी मशीन से कराई गई। इसके अलावा सड़कों पर फैली गंदगी को भी कर्मचारियों ने साफ सफाई की। हिन्दुस्तान के अभियान से नगर के सभी 32 वॉर्डों में ठप पड़े विकास कार्य शुरू हुए और चौपट पड़ी सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होने लगी है। वार्ड महमूद नगर मलिन बस्ती है। यहां ज्यादातर आबादी मुस्लिम समाज की है। इस वार्ड की हमेशा पालिका द्वारा अनदेखी की गई थी। वार्ड में पहली बार नसीम बानो सभासद चुनी गई हैं। उनका कहना है कि वह वार्ड में विकास कार्य के लिए लगातार प्रयास कर...