हरदोई, जुलाई 8 -- पिहानी। जहानीखेड़ा क्षेत्र के महमूदपुर गांव में बच्चों को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया। घटना में तीन लोग घायल भी हो गए। एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले बच्चों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। सोमवार को फिर उसी बात को लेकर फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और ईंट-पत्थर भी चले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंच गई और जांच की। मामले में मुन्नू हुसैन ने मोहम्मद हसन और जाफर व कुछ अन्य व्यक्तियों पर गाली-गलौज मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। पुलिस के मुताबिक, अभियोग से संबंधित नामजद और प्रकाश में आए मोहम्मद हसन, जाफर और नूरआलम को हिरासत में लिया गया है। शेष अभियुक्तों की...