कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद सीएचसी चायल के महमूदपुर मनौरी बाजार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया। स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को दवा वितरित की गई। दर्जनभर रोगियों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई। महमूदपुर मनौरी बाजार में वायरल बुखार फैलने की खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार के अंक में मनौरी में बुखार से खलबली, दर्जनों लोग बीमार शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। खबर को संज्ञान में लेकर सोमवार को डॉ.आजम की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग ने मनौरी में शिविर लगाया। टीम ने बाजार में नालियों ने दवा का छिड़काव किया। डॉ.आजम ने बताया कि कैंप में दर्जनों रोगियों का लक्षणों के आधार पर परीक्षण किया गया। 15 मरीजों की टाइफाइड जांच, 25 मरीजों की एचबी जांच...