मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- थानाक्षेत्र के ग्राम महमूदपुर मुंगर के बाद ग्राम शाहपुर के जंगल में खेत पर जा रहे किसानों द्वारा एक तेंदुए को देखे जाने से खादर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। तेंदुए की दशतक से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। रामराज थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी सरदार मेजर सिंह ने बताया कि उनका ड्राईवर सुरेंद्र सिंह उर्फ कच्छु व मोनू सहित कुछ किसान देर शाम कार में सवार होकर जंगल से वापस गाँव की ओर आ रहे थे इस दौरान उन्होंने रास्ते मे गन्ने के खेत के पास एक तेंदुए को देखा तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर शोर मचाया तो तेंदुआ गुर्राने लगा तथा थोड़ी देर में ईख के खेत मे घुस गया। तो उन्होंने गाँव मे आकर ग्रामीणों से अकेले जंगल मे जाने को कहा। वही थोड़ी ही देर में गॉव के जंगल में तेन्दुआ होने की खबर पूरे गाँव मे फैल गई जिस पर घबराए तथा ग्रामीणो...