बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- बोले बिहारशरीफ असर : महमुदाबाद गांव में पइन उड़ाही का काम शुरू जलनिकासी होने से किसानों को होगा फायदा, कर सकेंगे खेती सांसद ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को भेजा पत्र अतिक्रमण हटा पइन की उड़ाही कराने का दिया आदेश फोटो : महमुदाबाद पइन : बिंद प्रखंड का महमुदाबाद गांव के पास पइन की सफाई करती जेसीबी मशीन। बिंद, निज संवाददाता। नालन्दा व पटना की सीमा पर बसे बिंद प्रखंड के महमुदाबाद गांव के दिन बहुरने वाले हैं। वहां पइन की उड़ाही करायी जा रही है। महमुदाबाद गांव में पइन उड़ाही का काम शुरू होने से किसानों में खुशी का माहौल है। जलनिकासी होने से किसानों को फायदा होगा। वे गांव के पास जलभराव वाले 40 बिगहा खेतों में अब खेती कर सकेंगे। इसके लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को त्वरित कार्रवाई...