समस्तीपुर, अगस्त 5 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर निवासी दिनेश राय का पुत्र उदय कुमार (25) की पटना के एक नदी में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को 22 घंटे के बाद नदी से एसडीआरएफ द्वारा शव को निकाला गया। युवक पटना जिला के अथमनगोला में हो रहे सड़क निर्माण मंे जेसीबी लोडर का बतौर चालक का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 3 बजे सड़क निर्माण कार्य मे लगे उनका जेसीबी खराब हो गया था जिसके कारण मशीन बंद था। जेसीबी को चालू करने के लिए वह गंगा नदी से निकली छोटी नदी को पार कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया। स्थानीय लोगो ने काफी मशक्क्त की लेकिन उसे ढूढ़ने मे असफल रहे। फिर इसकी सुचना घर पर भेजते हुए एसडीआरएफ टीम को दिया गया। महमद्दीपुर से घटना स्थल पहुंचे दर्जनों परिजनो ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी मशक्क्...