सीवान, अक्टूबर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदा गांव में पिछले सात सितंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में गोली चलने से घायल पिता - पुत्र दोनों की मौत हो गई। घायल पिता वीरेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई। जबकि घायल पुत्र विवेक कुमार सिंह पन्द्रह दिन पहले घटना के आठवें दिन 15 सितम्बर को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घायल पिता बीरेंद्र सिंह का पटना के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उसने सोमवार की रात दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस घटना में घायल पिता - पुत्र दोनों की मौत हो गई है। इस मामले में घटना के दिन घायल वीरेन्द्र सिंह की पुत्रवधू के फर्द बयान पर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने गांव के ही अमरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, शिव कुमारी देवी, कृति कु...