हाजीपुर, सितम्बर 17 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड के महमदपुर पंचायत में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ मुखिया प्रियंका कुमारी ने फीता काटकर किया। राज्य भर में चल रहे इस अभियान के तहत महमदपुर पंचायत को भी कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा कि पंचायत की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कुल 16 लोगों की नियुक्ति की गई है। इनमें स्वच्छता कर्मी से लेकर पर्यवेक्षक तक शामिल हैं,जो प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड के हर घर से कचरा उठाव का कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वच्छता मिशन के चलते अब महमदपुर पंचायत साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण वाला क्षेत्र बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत स्तर पर सफाई कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए एक ई-रिक्शा और 11 ठेला खरीदे गए हैं,जिससे कचरा उठाव और निस...