समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- मोहिउद्दीननगर। मिजिल्स-रूबेला जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए महमदपुर में सोमवार को विशेष मिजिल्स-रूबेला रोग उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई। यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा को सरकार की प्रतिबद्धता की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सबको मुफ्त टीकाकरण दिया जा रहा है। ताकि वायरस के दुष्प्रभाव से बचाव संभव हो सके। उन्होंने बताया कि एमआर-1 और एमआर-2 टीकाकरण आच्छादन को मजबूत करने के लिए 2 दिसंबर तक मॉपअप अभियान चलाया जाएगा। जहां अब तक वंचित बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में विशेष ध्यान महादलित टोला व मलिन बस्तियों पर रहेगा। जहां रोग फैलने की संभावना अधिक रहती है। सक्रिय जागरूकता अभियान के जरिये आम लोगों को भी टीकाकरण के महत्व की जानकारी प्रदान की जा रही है। टी...