मैनपुरी, फरवरी 15 -- कृष्णा टाकीज रोड स्थित खानकाह महबूबिया में जनाब महबूब आलम रहमतुल्लाह अलैह का चार दिवसीय उर्स शान-ए-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स में विभिन्न जनपदों से जायरीनों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। उर्स के पहले दिन खानकाह में मीलाद शरीफ का आयोजन किया गया। बाहर से आए उलमाओं व मौलाना ने शिरकत की। शाम को इंशा की नमाज के बाद महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया। दरगाह के सज्जादा नसीन फिरोज आलम चिश्ती ने बताया कि 16 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन दहलवी का कुलशरीफ पढ़ा जाएगा। 17 फरवरी को जोहर की नमाज के बाद हजरत महबूब आलम का कुलशरीफ मगरिब की नमाज से पहले पढ़ा जाएगा। जिसके बाद उर्स की समाप्ति होगी। बताया कि इस उर्स का इतिहास बहुत पुराना है। यहां जो भी आता है फैज पाकर जाता है...