अमरोहा, अगस्त 14 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोक लेखा समिति के सभापति व सदर विधायक महबूब अली को बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधान सभा सदन की कार्यवाही करने का मौका मिला। महबूब अली ने सदस्यों की समस्याओं को सुनकर विभागीय मंत्री से उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा। जिस पर विभागीय मंत्री ने उन समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया। जनपद अमरोहा की स्थापना के बाद यह दूसरी बार मौका है जब अमरोहा जनपद के विधायक को विधान सभा सदन की कार्यवाही करने का मौका मिला। महबूब अली ने कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं अमरोहा विधान सभा व जनपद अमरोहा के प्रत्येक नागरिक को मिला है। पार्टी के समर्थकों में इस बात को लेकर उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...