सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। महबूबा हुई गर्भवती तो आशिक ने कर दी हत्या, कातिल गिरफ्तार शोहरतगढ़ कस्बा में नगर पंचायत एक डिजीटल लाइब्रेरी का निर्माण करा रहा था। वहां दिहाड़ी पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर आए थे। मजदूरों में पश्चिमी चंपारन जिला के गोनाहा थाना के करकटवा की गांव की नींबू मांझी (25) पुत्री स्व. रूप नारायन मांझी भी थी। उसके साथ उसका प्रेमी शिवबालक कुमार पुत्र हरिनाथ राम निवासी सिंघासिनी टोला वार्ड नंबर छह थाना सहोद्रा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार भी था। सोमवार को नींबू मांझी का शव जमीन में दफन मिला था। बुधवार को एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए बताया कि महिला का कातिल उसका प्रेमी शिवबालक कुमार है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मृतका के भाई बृजविहारी पुत्र रुपनरायण म...