रांची, अप्रैल 26 -- पहलगाम हमले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने वाले झारखंड के मंत्री का एक और वीडियो सामने आया है। सोरेन सरकार में टूरिज्म मिनिस्टर सुदिव्य कुमार ने वीडियो में जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का नाम लिया है। उन्होंने यह चूक तब की जब उनसे हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफा मांगने वाली बात पर सवाल किया गया। हेमंत सरकार में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार से रिपोर्टर ने पहलगाम हमले पर सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफा मांगने वाली बात पर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि पिछले वीडियो में मैंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस्तीफा दें। उन्होंने इसे तंज बताते हुए इसपर सफाई भी दी थी। उन्होंने उसी दौरान कहा कि मैंने ...