नई दिल्ली, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम किए जाते हैं। जिनमे लोग शामिल होते हैं। ऐसे मौके पर कई बार अचानक से लोगों को कविता या शेर-शायरी जैसी चीजों को बोलने का मौका दिया जाता है। अगर आपको भी अपने ऑफिस में देश के लिए दो शब्द बोलने को कहा जाए और खुद के लिए तालिया बजवानी है तो देशभक्ति के रंग में रंगी इस छोटी सी कविता को गा दें। हर कोई तारीफ करेगा।देशभक्ति की कविताएं 1) देश की लाज बचाने को, अपनी जान गवाई है, खा कर गोली सीने में, अपनी कसम निभाई है। जिनको ये भारतवर्ष, अपने लहू से ज्यादा प्यारा है, ऐसे उन वीर सपूतों को, शत-शत नमन हमारा है। भारत मां की रक्षा के लिए, अपना कर्तव्य निभाया है, मातृभूमि के गौरव पर, न्यौछावर उनकी काया है | जिनको परिवार से ज्यादा, ये देश ,तिरँगा प्यारा है, ऐसे उन वीर सपूतों को, शत-शत नमन ...