सिद्धार्थ, फरवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के हल्लौर में हजरत अब्बास अस के पैदाइश मौके पर महफिल ए वफा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय व अन्य शहरों से आए शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पढ़ा। जिसे सुनकर अकीदतमंद झूम उठे। हल्लौर स्थित दरगाह हजरत अब्बास में रविवार रात आयोजित महफ़िल कार्यक्रम की शुरुआत अब्बास अली ने कलाम पाक की तिलावत से की, नात ए पाक अम्बर मेहंदी ने पढ़ा। मौलाना शहकार हुसैन जैदी ने हज़रत अब्बास के जीवन पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि उनकी पैदाइश अरबी माह के 17 शाबान को हुई थी। इसको लेकर शिया समुदाय के लोग इमामबारगाह व घरो में महफिल का आयोजन कर जश्न मनाते हैं। इसके बाद स्थानीय शायरों में हसन जमाल, नफीस हैदर, खुर्शीद जफर, हानी, अफसर हल्लौरी,छोटे , लकी, बेताब हल्लौरी ,मीसम ,कामियाब हैदर आदि के बाद बाह...