अमरोहा, अप्रैल 16 -- मुस्लिम कमेटी अमरोहा के संयोजन में नात ख्वां हाफिज शमीम अमरोहवी की याद में महफिल-ए-नात का आयोजन सोमवार रात शहर के मोहल्ला कोट स्थित मंसूर अहमद एडवोकेट के आवास पर किया गया। वक्ताओं ने हाफिज शमीम अमरोहवी को याद करते हुए उनके निधन को अदबी महफिलों का बड़ा नुकसान बताया। महफिल की अध्यक्षता आईएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.सैय्यद जमशेद कमाल ने व संचालन हाजी खुर्शीद अनवर ने किया। वक्ताओं ने शमीम अमरोहवी की जिंदगी पर रोशनी डाली। कहा कि वह करीब 45 वर्षों से मुस्लिम कमेटी अमरोहा के प्रमुख शायरों में शामिल रहे। वे शायर के साथ-साथ बहुत उम्दा हाफिज-ए-कुरआन भी थे। उनकी किरात से ही मुस्लिम कमेटी के कार्यक्रमों को आगाज होता था, उनके निधन से मुस्लिम कमेटी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई असंभव है। महफिल में शायरों ने नात-ए-पाक पे...