मधुबनी, अक्टूबर 7 -- झंझारपुर/मधेपुर, निप्र/निसं।मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 वर्षीय बालक कोसी नदी की शाखा धार में डूब गया। डूबा बालक महपतिया गांव के ही मो कमरूल का पुत्र मो लुकमान(12) बताया गया है। डूबे बालक की खोजबीन कोसी की शाखा धार में ग्रामीणों द्वारा जारी है। हालांकि, समाचार प्रेषण तक तक डूबे बालक का कोसी की धार में पता नहीं चक सका है। महपतिया के ग्रामीणों ने बताया कि मो कमरुल का पुत्र मो लुकमान अपने कुछ दस्तों के साथ गांव स्थित कोसी नदी की शाखा धार में नहाने गया था। सभी बच्चे नहा रहे थे। अचानक लुकमान गहरे पानी में चला गया और पानी की धारा के साथ बह गया। उनका साथी ने चिल्लाना शुरू किया, लेकिन लुकमान को बचाने का प्रयास विफल रहा। मधेपुर के सीओ नितीश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के साथ ...