मधुबनी, अक्टूबर 8 -- झंझारपुर/मधेपुर,निप्र/निसं। मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव में मंगलवार को डूबे बालक का शव बुधवार शाम चार बजे बरामद हुआ। एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर धार में ही शव बरामद किया। मृत बालक महपतिया गांव के ही मो कमरुल का पुत्र मो. लुकमान(12) बताया गया है। बुधवार सुबह से ही एसडीआरएफ के आठ जवान दो रबर बोट के सहारे शव की खोजबीन कोसी की शाखा धार में शुरू की। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद मो लुकमान का शव बरामद किया गया। यह जानकारी सीओ नितीश कुमार, प्रभारी सीआई सुनील मिश्र तथा भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दी है। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मृत बालक के पिता मो कमरुल ने इस संबंध में एक आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने ...