संतकबीरनगर, जून 9 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली पुलिस ने रविवार को न्यायालय के आदेश पर रामजानकी मंदिर कुटी सतहरा के महन्थ की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ चोरी, जान से मारने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। उक्त मामला 08 जुलाई 2024 का है। क्षेत्र के सतहरा गांव स्थित राम जानकी मंदिर कुटी के महन्थ चक्रेश जी महाराज ने कोर्ट में दिए प्रर्थना पत्र में बताया कि 8 जुलाई 24 को रामजानकी मंदिर परिसर में स्थित ध्वस्त बिल्डिंग एवं स्कूल का सरिया, दरवाजा, जंगला, अलमारी, मेज, कुर्सी, ग्रीन बोल्ड, डेस्क, मेज, पानी का मोटर पाइप, लाउड स्पीकर मशीन, पंखा, बिजली केबिल चोरी से उठा ले गए। महन्थ के अनुसार मना करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने महन्थ की तहरीर के आधार पर प्रतिवादी उमेश यादव पुत्र कोमल यादव, सुशील यादव पुत...