समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- दलसिंहसराय। बसढ़िया पंचायत के वार्ड15 स्थित महनैया में पिछले पांच दिनों से ठप बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को दलसिंहसराय विशनपुर पथ को जाम कर अपना विरोध जताया। जैम स्थल पर टायर जलाकर युवाओं ने बिजली कंपनी एवं अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ठप बिजली आपूर्ति के कारण वार्ड में जलापूर्ति भी बंद है। जिससे सभी तबके के लिगों को जहां अंधेरे में रात गुजारना पड़ता है। वहीं बिजली चालित अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान का वे लीग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सड़क जाम के कारण वाहनों के जाम में फंसने की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। इसके बाद पुलिस जाम समाप्त कराये बिना लौट गई। हालांकि बाद में पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से मिले आश्वासन तथा एक ट्रांसफार्म...