हाजीपुर, जनवरी 11 -- महनार, संवाद सूत्र महनार स्टेशन रोड निवासी 60 वर्षीय किरण देवी, पति श्रवण सिन्हा की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आवश्यक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि किरण देवी पिछले कुछ दिनों से ठंड के कारण असहज महसूस कर रही थीं। रविवार की सुबह उनकी स्थिति अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार, प्रथम दृष्टया ठंड से तबीयत बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वृद्...