हाजीपुर, नवम्बर 28 -- महनार, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनार में बहुप्रतीक्षित सिजेरियन प्रसव (सी-सेक्शन) व्यवस्था की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव निवासी एक महिला का सफल सिजेरियन प्रसव कराकर अस्पताल की मेडिकल टीम ने नई सुविधा का शुभारंभ किया। मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर महनार सीएचसी में यह सुविधा शुरू की गई है। अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शालिनी कुमारी ने सिजेरियन प्रसव कराया, जबकि एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. मनीष कुमार ने संभाली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलका कुमारी ने कहा कि सिजेरियन सुविधा शुरू होने से महनार एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व में जटिल प्रसव की स्थिति में मरीजों को सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजना पड़ता था...