हाजीपुर, नवम्बर 19 -- महनार,संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में इलाज कराने पहुंची एक घायल महिला के साथ असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। मंगलवार को परिवारिक विवाद में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने न केवल उसका उपचार करने से मना किया,बल्कि राजनीतिक टिप्पणी करते हुए अपमानित भी किया। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सुमन देवी ने बताया कि उनके देवर मुकेश पासवान ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। जख्मी हालत में जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचीं तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया। प...