हाजीपुर, नवम्बर 22 -- महनार। सं.सू. जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं महनार के नवनिर्वाचित विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को पूरे महनार नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में भव्य आभार यात्रा निकालकर जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। आभार यात्रा की शुरुआत महनार पेट्रोल पंप से हुई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला जनसैलाब के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ आगे बढ़ा। महनार के मदन चौक, छोटी चौक, बाबा गणिनाथ चौक, पटेल चौक, इशाकपुर चौक, चकेशो, मजलिशपुर, लावापुर चौक, अल्लीपुर चौक, बघनोचा, पंजा चौक, हसनपुर टिनमुहानी, देशराजपुर बजरंग बली चौक, लावापुर मिश्री चौक, गोरिगामा, मुसापुर, पहाड़पुर कुतुबपुर, सुरहा, पहाड़पुर चौक, चमरहरा, वासुदेवपुर चंदेल सहित कई गांवों में लोगों ने उमेश सिंह कुशवाहा का गर्मजोशी ...