हाजीपुर, अगस्त 17 -- महनार। संवाद सूत्र स्वतंत्रता दिवस पर महनार प्रखंड एवं नगर क्षेत्र देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी एवं निजी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर पूरी गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। लोगों ने 'हर घर तिरंगा अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण किया तथा प्रभात फेरियां भी निकाली। नगर परिषद महनार के मदन चौक पर स्थानीय विधायक बीना सिंह ने झंडोतोलन कर लोगों को संबोधित किया। वहीं, महनार अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ नीरज कुमार, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में सिविल जज रोहित कुमार, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख नेहा कुमारी, नगर परिषद कार्यालय पर सभापति रमेश कुमार राय, अवर निबंधन कार्यालय पर अवर न...