हाजीपुर, सितम्बर 2 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत थानपुर गांव मंगलवार की शाम उस समय गमगीन हो उठा,जब सड़क किनारे पेड़ की छांव तले एक 85 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महिषौर थाना क्षेत्र के दुलौड़ गांव निवासी देवनाथ सहनी के पुत्र रामदेव सहनी (85 वर्ष) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह वे घर से गंगा नदी में स्नान करने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे। जब रात तक कोई पता नहीं चला तो स्वजन उनकी तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भी जानकारी न मिलने पर परिजन परेशान थे। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे फेसबुक के माध्यम से सूचना मिली कि थानपुर गांव में एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे...