हाजीपुर, फरवरी 14 -- महनार। संवाद सूत्र महनार के स्टेशन रोड स्तिथ अनुमंडल कार्यालय के नजदीक शुक्रवार को संत निरंकारी जिला समागम के अंतर्गत भक्ति पर्व का आयोजन किया गया। भक्ति पर्व में वैशाली सहित अन्य जिले के ब्रांच के संगत सम्मिलित हुए। भक्ति पर्व में निरंकारी भक्त प्रेम पूर्वक भक्ति की भावना को गीतों और विचारों से जगाया। मौके पर पटना जोनल इंचार्ज नवलकिशोर सिंह ने सतगुरु माता जी के दिव्य संदेशों को साझा करते हुए कहा कि भक्ति का अर्थ किसी की पूजा करना, सेवा करना किसी से अनुराग हो तो उनका ध्यान करना है। उन्होंने आगे कहा कि भक्ति के बिना जीवन नीरस हो जाता है। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह जी के अमर संदेश को याद करते हुए कहा कि यह मन मेरे भक्ति से ही जीवन में रस आएगा। अगर नहीं है भक्ति तो फिर नीरस ही रह जायेगा। कहा कि अगर कोई सद्गुरु के चरणों में...