हाजीपुर, नवम्बर 7 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। क्षेत्र के सभी 388 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशासन की ओर से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक केंद्र पर अर्धसैनिक बलों के साथ मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। पुरुष,महिला और युवा मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। महनार से राजद प्रत्याशी इं रविंद्र सिंह ने लगाया हमले का आरोप, प्रशासन ने किया खंडन चमरहरा में...