हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक सीएनजी टेम्पू से 160 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टेम्पू पर सवार कुछ लोग शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर स्टेशन रोड झुंड़किया से शाहपुर जाने वाली सड़क पर ममता ब्रीक के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक सीएनजी टेम्पू को रोककर तलाशी ली गई,जिसमें ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 180 एमएल की 160 फ्रूटी (कुल 28.8 लीटर अंग्रेजी शराब) बरामद की गई। पुलिस ने मौके से टेम्पू पर सवार एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान महनार थाना क्षेत्र के...