हाजीपुर, सितम्बर 21 -- महनार, संवाद सूत्र। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने शनिवार को महनार विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर,राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक महनार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह महनार एसडीओ नीरज कुमार एवं संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य पूर्णतः निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान दलों के डिस्पैच,वाहनों की पार्किंग,नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, ईवीएम व वीवीपैट के सुरक्षित स्ट्रांग रूम, वाहन कोषांग सहित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध औ...